बक्सर : बुधवार की रात सिविल लाइन में हुई गोलीबारी में चार लोगों को खिलाफ नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है. बतादें कि बुधवार की देर शाम शहर के सिविल लाइंस इलाके में दुर्गा टॉकिज के समीप हथियार बंद अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. हालांकि संयोग अच्छा था कि युवक को गोली नहीं लगी.
सिविल लाइन के संतोष राय का पुत्र गोलू अपने घर के बाहर घूम रहा था. इसी बीच उसके ही कुछ दोस्त कुंदन, बट्टिू, अंकित कुमार और नरायण समेत आठ अज्ञात पहुंच गये और गोलू पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. गोली की आवाज सुनकर गोलू घर में छिप गया. इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने अपराधियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. अफरातफरी में एक अपराधी ने अपनी बाइक घटना स्थल पर ही छोड़ कर भाग गया. अपराधियों ने भागते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की. वहीं पीड़िता के परिजन ने चार लोगों के खिलाफ नामजद समेत आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. आरोपितों की गिरफ्तार के लिए हो रही छापेमारी.