11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाने का सीओ ने दिया आदेश

इटाढ़ी : इटाढ़ी में अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार को सीओ ने अतिक्रमित स्थलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश भी जारी किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन बाजार में सड़क की दोनों तरफ नाली के ऊपर से बह रहे पानी से पूरे बाजार […]

इटाढ़ी : इटाढ़ी में अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार को सीओ ने अतिक्रमित स्थलों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर आदेश भी जारी किया. प्रखंड मुख्यालय स्थित मेन बाजार में सड़क की दोनों तरफ नाली के ऊपर से बह रहे पानी से पूरे बाजार की स्थिति नारकीय है. भीषण गरमी में गंदे पानी से उठती बदबू के कारण लोगों को जीना दुश्वार बन गया है. लोगों की शिकायत पर बुधवार को दोपहर में अंचलाधिकारी अंशु कुमार सिंह व थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने सड़क पर बह रहे पानी का निरीक्षण किया तथा सभी दुकानदारों से मिलकर आपसी सहमति बनाकर यथा शीघ्र सफाई करने का दिशा-निर्देश दिया.

वहीं, सीओ ने जिन दुकानदारों ने नाली का अतिक्रमण किया है, उनसे जितना जल्द हो सके हटाने का आदेश दिया. नहीं हटाने पर कानूनी प्रक्रिया तहत कार्रवाई करने की बात कही. बताते चलें कि नाली की सफाई नहीं होने से एक सप्ताह से पानी सड़क पर बह रहा है. निरीक्षण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि बिहारी कुशवहा व बीडीसी अशोक पाठक, जिला पार्षद प्रतिनिधि झाबर यादव आदि की उपस्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें