बक्सर : जाती के भेदभाव को दूर करने के लिए एक प्रयास के तहत सरकार ने एक नयी योजना शुरू की है. अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को सरकार प्रोत्साहन राशि के रूप में एक लाख रुपये देती है. बाल एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह प्रोत्साहन राशि दी जाती है. अभी हाल ही में नाई जाति के एक युवक कुंदन कुमार ने ब्राह्मण कन्या श्वेता कुमारी से शादी की.
दोनों को गृहस्थी बसाने के लिए सरकार की ओर से एक लाख रुपये प्रदान किये गये. शुक्रवार को जिलाधिकारी ने 1 लाख रुपये का चेक दिया.