तीन घंटे तक सकलडीहा स्टेशन के आउटर पर रुकी रही ट्रेन
Advertisement
हावड़ा-अमृतसर का इंजन फेल, परिचालन बाधित
तीन घंटे तक सकलडीहा स्टेशन के आउटर पर रुकी रही ट्रेन पानी नहीं होने के कारण यात्रियों ने किया हंगामा अप लाइन बाधित होने के कारण अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रहीं ट्रेनें बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के सकलडीहा स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर मेल का इंजन शनिवार की सुबह खराब हो गया. जिससे तीन घंटे तक अप […]
पानी नहीं होने के कारण यात्रियों ने किया हंगामा
अप लाइन बाधित होने के कारण अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी रहीं ट्रेनें
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के सकलडीहा स्टेशन पर हावड़ा-अमृतसर मेल का इंजन शनिवार की सुबह खराब हो गया. जिससे तीन घंटे तक अप लाइन का परिचालन बाधित रहा. अप लाइन बाधित रहने के कारण अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं. शुक्रवार को भी पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन फेल होने की वजह से पांच घंटे तक रेलवे परिचालन बाधित रहा. चालक द्वारा इंजन को बनाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन इंजन में आयी गड़बड़ी दूर नहीं हुई. जिसके बाद मुगलसराय से इंजन मंगा कर ट्रेन को आगे की तरफ रवाना किया गया. पैंटीकार में पीने का पानी खत्म होने के बाद यात्रियों ने जम कर बवाल काटा.
जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा. स्थिति यह थी कि यात्रियों को आउटर से पैदल स्टेशन पर पानी लाने को जाना पड़ा. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्री रितेश चौरसिया ने रेलमंत्री को ट्विट किया. जिसके बाद रेल महकमे में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा से चल कर अमृतसर तक जाने वाली हावड़ा-अमृतसर मेल जैसे ही पोल संख्या 743/17 के पास पहुंची. अचानक इंजन में गड़बड़ी आ गयी.
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
ट्रेन के मेन लाइन पर घंटों खड़े रहने के कारण अप की ओर जाने वाली 12333 विभूति एक्सप्रेस धीना, 13483 फरक्का एक्सप्रेस जमानिया तथा पैसेंजर चौसा में खड़ी रही.वहीं डाउन लाइन में जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा.
इसके पहले भी इन ट्रेनों का इंजन हुआ है फेल
5 अप्रैल 2017-बक्सर में पुणे-पटना एक्सप्रेस का इंजन फेल
20 जनवरी 2017 -टुड़ीगंज में पूर्वा एक्सप्रेस का इंजन फेल
26 दिसंबर 2016 -कामख्या गांधी धाम एक्सप्रेस का बक्सर में इंजन फेल
23 नवंबर 2016-नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस का इंजन फेल
7 जून 2016- चौसा में बांद्रा एक्सप्रेस का इंजन फेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement