कल्याण विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में 146 छात्र हुए शामिल
Advertisement
146 छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा
कल्याण विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा में 146 छात्र हुए शामिल पहली कक्षा में 40 छात्रों का व छठी कक्षा में छह छात्रों का होगा नामांकन बक्सर : जिले में गरीब छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए योग्य छात्रों के चयन के के लिए कल्याण विभाग ने रविवार को एक परीक्षा आयोजित की. परीक्षा का […]
पहली कक्षा में 40 छात्रों का व छठी कक्षा में छह छात्रों का होगा नामांकन
बक्सर : जिले में गरीब छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए योग्य छात्रों के चयन के के लिए कल्याण विभाग ने रविवार को एक परीक्षा आयोजित की. परीक्षा का आयोजन नगर के बुनियादी विद्यालय में किया गया, जिसमें जिले के कुल 146 छात्र-छात्राओं ने पहली एवं छठवीं की आयोजित परीक्षा में शामिल हुए.
पहली कक्षा में 40 छात्रों एवं छठवीं कक्षा में 6 छात्रों का नामांकन होना है. गौरतलब हो कि जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के विकास के लिए सरकार द्वारा आवासीय सुविधा देकर उनके बच्चे को बेहतर शिक्षा देने का कार्यक्रम चलाया जाता है, जिसके तहत जिले में पहली एवं छठवीं कक्षा में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई है.
नामांकन के लिए निर्धारित सीटों से ज्यादा नामांकन करानेवाले छात्रों की संख्या होने के कारण रविवार को कल्याण विभाग ने परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें कुल 146 की संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि नामांकन के पहली कक्षा में 40 छात्रों का एवं छठवीं कक्षा में कुल छह छात्रों का नामांकन किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement