स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बरातियों को पहुंचाया गया पीएचसी
Advertisement
बरातियों से भरी जीप पलटी, एक दर्जन जख्मी
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बरातियों को पहुंचाया गया पीएचसी सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार से बनापुर गयी थी बरात चौसा : प्रखंड के चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर स्थित अखौरीपुर चौसा गोला-बनारपुर गांव के समीप तीखे मोड़ पर बुधवार की अहले सुबह बरातियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गयी, […]
सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार से बनापुर गयी थी बरात
चौसा : प्रखंड के चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर स्थित अखौरीपुर चौसा गोला-बनारपुर गांव के समीप तीखे मोड़ पर बुधवार की अहले सुबह बरातियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चाट में पलट गयी, जिसमें करीब एक दर्जन बराती बुरी तरह से जख्मी हो गये. कई लोग हादसे के दौरान जीप से कूदने लगे, जिससे उनके पैर टूट गये.
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जीप में फंसे सभी बरातियों को वाहन से बाहर निकाला गया. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए चौसा पीएचसी में भरती कराया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं, कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बरातियों से भरी जीप जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव से बनारपुर आ रही थी.
शादी संपन्न होने के बाद बुधवार की अहले सुबह वापसी के दौरान जीप बनारपुर गांव से कुछ ही दूरी पर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित हो चाट में पलट गयी, जिससे जीप पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. वहीं, सड़क से गुजर रहे राहगीरों की नजर जीप पर पड़ी और हो हल्ला मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच सभी बरातियों को जीप से बाहर निकाला और निजी साधनों से सभी को पीएचसी में भरती कराया. वहीं, गंभीर रूप से घायल दीनानाथ उपाध्याय (40) वर्ष, सरोज चौधरी (50), वीर बहादूर सिंह (60), मुन्ना गोंड (50), अरुण सिंह (50), कन्हैया चौधरी (17), सुफा चौधरी (70), सिड्डु कुमार (18), संजय चौधरी (12), पिंकी कुमारी (10), राकेश शर्मा (21) वर्ष 11 को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, धनजी चौधरी (20) व दीपक चौधरी(25) का उपचार पीएचसी में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement