बक्सर/राजपुर : राजपुर प्रखंड के लक्ष्मण डेरा गांव में हुए ट्रिपल मर्डर और अपराधियों द्वारा की गयी अंधाधुंध फायरिंग की गूंज अभी उनके कानों में गूंज रही है. ग्रामीण तीन दिन बाद भी पूरी तरह से दहशत में हैं. हालांकि ग्रामीणों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस गांव में कैंप की हुई है. इसके साथ ही गांव में हर आने जानेवाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ग्रामीण अनहोनी की आशंका से डरे और सहमे हुए हैं. संतोष राजभर, मनोज कुमार और राम वचन राजभर की हत्या के
मामले में सुरेश राजभर के भाई चंदन राजभर उर्फ मुन्ना राजभर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. लेकिन, मुन्ना राजभर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके साथ ही पुलिस ने उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की. गिरफ्तारी को लेकर एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही टीम उत्तरप्रदेश पुलिस के भी संपर्क में है. पुलिस की मानें, तो हत्या के बाद से मुन्ना उत्तरप्रदेश निकल गया है.