बक्सर/डुमरांव : एटीएम में नो कैश का मैसेज और महिला के खाते से निकल गये 10 हजार रुपये. यह अनोखा कारनामा डुमरांव के एसबीआइ की एटीएम से हुआ है. इसे लेकर महिला ने डुमरांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवां गांव निवासी दिलीप सिंह की पत्नी गुड़िया देवी पैसा निकालने के लिए डुमरांव आयी थी.
उसने एटीएम में जैसे ही कार्ड डाला मैसेज आया एटीएम में कैश नहीं है. इसके बाद महिला ने दूसरे एटीएम से 10 हजार रुपये निकालने के लिए कार्ड डाला, तो पता चला कि उसके खाते से अभी 10 हजार रुपये निकल गये हैं. मैसेज मिलने के साथ ही महिला के होश उड़ गये और इसकी शिकायत एसबीआइ के शाखा प्रबंधक से की. शाखा प्रबंधक ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उस वक्त एटीएम में पैसे नहीं थे. ऐसे में सवाल उठता है कि जब एटीएम में पैसा नहीं था,
तो महिला के एकाउंट से दस हजार रुपये की निकासी कैसे हो गयी. बहरहाल महिला डुमरांव थाने में एफआइआर दर्ज करा न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि एसबीआइ एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.