तैयारी. बक्सर के किसानों को मार्च तक मिलेगा मुआवजा
Advertisement
मार्च तक फोर लेन के लिए होगा भूमि का अधिग्रहण
तैयारी. बक्सर के किसानों को मार्च तक मिलेगा मुआवजा भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने का पथ निर्माण के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश पटना/बक्सर : पटना-बक्सर-डोभी फोर-लेन के लिये भूमि अधिग्रहण का कार्य मार्च तक पूरा होगा. पथ निर्माण विभाग मार्च तक किसानों को अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा भुगतान कर देगा. विभाग ने इसकी […]
भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने का पथ निर्माण के प्रधान सचिव ने दिया निर्देश
पटना/बक्सर : पटना-बक्सर-डोभी फोर-लेन के लिये भूमि अधिग्रहण का कार्य मार्च तक पूरा होगा. पथ निर्माण विभाग मार्च तक किसानों को अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा भुगतान कर देगा. विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. यदि किसानों को अधिग्रहीत भूमि का शत-प्रतिशत मुआवजा मिल गया, तो अप्रैल से इसके निर्माण में तेजी आयेगी. इस मोरचे पर फिलहाल गया में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. वहीं, पटना-डोभी-मोकामा के बीच सड़क निर्माण का कार्य अप्रैल तक शुरू कराने का लक्ष्य तय किया गया है.
विभाग ने पहले चरण में कोईलवर-आरा-बक्सर के बीच फोर-लेन सड़क निर्माण की योजना बनायी है. पटना-कोईलवर के बीच सड़क निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं.
शुक्रवार को विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने भूमि अधिग्रहण के मुद्दे को ले कर विभागीय अभियंता व पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी पर उन्होंने चिंता भी जतायी और अधिकारियों को इस काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों को उन्होंने भूमि अधिग्रहण की प्रगति रिपोर्ट से हर दिन अवगत भी कराने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement