बक्सर : दोस्त मंटू की पत्नी से अवैध संबंध बनाने की कीमत राहुल को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. इस मामले का खुलासा मंटू राम की गिरफ्तारी के बाद हुआ. उसकी निशानदेही पर चार और लोगों की गिरफ्तारी हुई. फिर क्या था एक-एक कर मर्डर मिस्ट्री से परदा उठता गया. अपहरण से लेकर हत्या तक की सारी बात खुल कर पुलिस के सामने आ गयी. हत्या करने के बाद गिरफ्तार युवकों ने मोबाइल से फोन कर राहुल के पिता से 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की,
जो पुलिस के अनुसंधान के लिए कारगर साबित हुआ. टावर लोकेशन से यह पता चल गया कि लोकेशन राहुल का है. पुलिस यहां तक पहुंच ही पाती कि हत्यारों ने राहुल मिश्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के लिए कैमूर की पहाड़ियों में उसका शव फेंक दिया. पुलिस को अब राहुल का केवल कंकाल ही बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर फोरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है.
दो मंटूओं के गेम में फंस गया राहुल : 27 दिसंबर को मंटू ने राहुल को फोन कर धनसोई बाजार बुलाया, जहां उसे धुरान राम के पास कोचस भेज दिया. वहां धुरान राम ने पैसा लेने के बहाने उसे बेलहर थाना दरियांव कैमूर पहाड़ी ले गया, जहां मफलर से गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को कैमूर की पहाड़ियों में फेंक दिया.
हत्या के बाद राहुल के मोबाइल से मांगी फिरौती की राशि : राजपुर थाना क्षेत्र के कुसुरूपा गांव निवासी राहुल मिश्रा की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल से अभियुक्तों ने फोन कर उसके पिता से 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की, जिसकी जानकारी उसके पिता ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले मंटू राम को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करनी शुरू की, तो सारा मामला खुल कर सामने आ गया.
इनकी हुई गिरफ्तारी : मंटू राम रोहतास थाना कोचस बराढ़ी, कुसुरूपा मंटू पांडेय, धुरान राम राजपुर, तेजा बराढ़ी, बड़ा बाबू बहोरनापुर थाना कोचस. एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी अपराधियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जायेगी.