10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को सूमो से लगी ठोकर, जख्मी

बक्सर : नगर के बाइपास रोड में बुधवार को अनियंत्रित सूमो चालक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के कारण युवक मोटरसाइकिल से नीचे गिर कर जख्मी हो गया. घटना बाइपास रोड में बस पड़ाव के नजदीक हुई. मौके ओर घटना के बाद भीड़ लग गयी. बताया जाता है […]

बक्सर : नगर के बाइपास रोड में बुधवार को अनियंत्रित सूमो चालक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के कारण युवक मोटरसाइकिल से नीचे गिर कर जख्मी हो गया. घटना बाइपास रोड में बस पड़ाव के नजदीक हुई. मौके ओर घटना के बाद भीड़ लग गयी. बताया जाता है कि सिविल लाइन रोड निवासी सुजीत कुमार अपने निजी काम से बाइपास रोड इलाके से गुजर रहे थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर कॉल आ गया. वे बस स्टैंड के पास गाड़ी रोककर मोबाइल से बात करने लगे.

इसी क्रम में पीछे से आ रही अनियंत्रित सूमो ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही सुजीत मोटरसाइकिल से गिर पड़े. सुजीत के शरीर पर उनकी बाइक गिरने से उन्हें बायें पैर में चोट भी आयी. किसी तरह आसपास के लोग ने उन्हें बचाया. इस दौरान सड़क पर सूमो को रोक देने से जाम की स्थिति बन गयी. सूमो में सिर्फ महिलाएं सवार थी. जो मुंडन कराने के लिए गंगा घाट जा रबी थीं. सड़क पर जाम से अफरातफरी की स्थिति बन गयी. बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर किसी तरह जाम छुड़ाया जा सका. करीब आधा घंटे तक सड़क जाम रहा लेकिन, एक भी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका था. घायल का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया गया.

18 को मोतियाबिंद व रेटिना
से संबंधित सवाल पूछें
पटना : प्रभात खबर हेल्थ काउंसेलिंग में शनिवार 18 फरवरी को मोतियाबिंद व रेटिना से संबंधित सवालों का जवाब पाठकों को डॉ आलोक कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ) देंगे. डॉ कुमार अभी इंग्लैंड में कंस्लटेंट हैं और अभी वह पटना में मौजूद हैं. प्रभात खबर के पाठक रेटिना, मोतियाबिंद या नेत्र से जुड़ी कोई अन्य बीमारी के बारे में फोन पर मुफ्त में सलाह ले सकते हैं.
समय : दोपहर 1 से 2:30 बजे
तारीख : 18 , दिन शनिवार
फोन नंबर : 0612-3058377
54 जजों व 30 पुलिस अफसरों के वेतन पर रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें