बक्सर : नगर के बाइपास रोड में बुधवार को अनियंत्रित सूमो चालक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के कारण युवक मोटरसाइकिल से नीचे गिर कर जख्मी हो गया. घटना बाइपास रोड में बस पड़ाव के नजदीक हुई. मौके ओर घटना के बाद भीड़ लग गयी. बताया जाता है कि सिविल लाइन रोड निवासी सुजीत कुमार अपने निजी काम से बाइपास रोड इलाके से गुजर रहे थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर कॉल आ गया. वे बस स्टैंड के पास गाड़ी रोककर मोबाइल से बात करने लगे.
इसी क्रम में पीछे से आ रही अनियंत्रित सूमो ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही सुजीत मोटरसाइकिल से गिर पड़े. सुजीत के शरीर पर उनकी बाइक गिरने से उन्हें बायें पैर में चोट भी आयी. किसी तरह आसपास के लोग ने उन्हें बचाया. इस दौरान सड़क पर सूमो को रोक देने से जाम की स्थिति बन गयी. सूमो में सिर्फ महिलाएं सवार थी. जो मुंडन कराने के लिए गंगा घाट जा रबी थीं. सड़क पर जाम से अफरातफरी की स्थिति बन गयी. बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर किसी तरह जाम छुड़ाया जा सका. करीब आधा घंटे तक सड़क जाम रहा लेकिन, एक भी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका था. घायल का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया गया.