Advertisement
डुमरांव में नकल के आरोप में दो छात्राएं निष्कासित
डुमरांव/बक्सर : मंगलवार को इंटर परीक्षा को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में सात केंद्र बनाये गये हैं. राजगढ़ परिसर स्थित प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह केंद्राधीक्षक पुष्पा कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली में 24 परीक्षार्थियों में एक अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में केंद्र पर परीक्षा नहीं थी. जबकि बड़ा बाग […]
डुमरांव/बक्सर : मंगलवार को इंटर परीक्षा को लेकर अनुमंडल मुख्यालय में सात केंद्र बनाये गये हैं. राजगढ़ परिसर स्थित प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह केंद्राधीक्षक पुष्पा कुमारी ने बताया कि प्रथम पाली में 24 परीक्षार्थियों में एक अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में केंद्र पर परीक्षा नहीं थी. जबकि बड़ा बाग पथ सुमित्रा महिला काॅलेज केंद्राधीक्षक मो. शोएब अंसारी ने बताया कि प्रथम पाली में 47 परीक्षार्थियों में एक अनुपस्थित रही, तो दूसरी पाली में मात्र तीन छात्राओं की परीक्षा थी, जो उपस्थित रहीं.
प्लस टू राज हाइ स्कूल प्रधानाध्यापक राज रोशन प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में 259 परीक्षार्थी में एक अनुपस्थित रही. जबकि दूसरी पाली 11 परीक्षार्थियों में सभी उपस्थित रहे. वहीं हरिजी हाता स्थित सीपीएसएस हाइ स्कूल में प्रथम पाली में 34 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं, जिसमें एक छात्रा कदाचार के आरोप में निष्कासित की गयी.
दूसरी पाली में दो परीक्षार्थी में एक अनुपस्थित रहीं. डीके काॅलेज प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में 62 में एक छात्रा अनपुस्थित रही. जबकि कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. दूसरी पाली में 27 परीक्षार्थियों में एक अनुपस्थित रही. वहीं, पुराना भोजपुर संत जोसेफ हाइस्कूल केंद्राधीक्षक बीइओ डुमरांव विजय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 42 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. दूसरी पाली में केंद्र पर परीक्षा नहीं थी. पुराना भोजपुर उत्क्रमित हाइस्कूल में प्रथम पाली में 91 परीक्षार्थी पहले दिन परीक्षा में शामिल हुई. दूसरी पाली में परीक्षा इस केंद्र पर नहीं थी.
प्रथम पाली में साइंस में बाॅयलोजी और दूसरी पाली में दर्शन शास्त्र होने से परीक्षार्थियों की संख्या में कमी रहीं. प्रशासन को कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी. परीक्षा के दरम्यान एसडीओ प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजीत कुमार, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव और मनरेगा पदाधिकारी मो. जावेद इमाम केंद्रों पर पहुंच कर निरीक्षण करते रहे. पहले दिन केंद्रों पर भीड़ नहीं रही. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर केंद्रों पर वरीय मजिस्ट्रेट व महिला मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है, जिससे जांच के बाद छात्राओं को केंद्र में प्रवेश मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement