13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के लिए छात्राएं ले रहीं ट्रेनिंग

बक्सर : अब छात्राएं कहीं से कमजोर नहीं रहेंगी. छात्राएं छेड़खानी व अन्य हिंसात्मक गतिविधियों से खुद को बचाने के लिए मुहतोड़ जवाब देंगी. इसके लिए छात्राएं अब कराटा आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं. बिहार महिला सशक्तीकरण संस्थान छात्राओं को मजबूत करने के लिए शहर के बीबी हाइ स्कूल में ट्रेनिंग दे रहा है. […]

बक्सर : अब छात्राएं कहीं से कमजोर नहीं रहेंगी. छात्राएं छेड़खानी व अन्य हिंसात्मक गतिविधियों से खुद को बचाने के लिए मुहतोड़ जवाब देंगी. इसके लिए छात्राएं अब कराटा आर्ट की ट्रेनिंग ले रही हैं. बिहार महिला सशक्तीकरण संस्थान छात्राओं को मजबूत करने के लिए शहर के बीबी हाइ स्कूल में ट्रेनिंग दे रहा है. विद्यालय की ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राएं इस ट्रेनिंग में शामिल हैं. सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार को इन्हें ट्रेनिंग दिया जाता है, ताकि पढ़ाई भी बाधित न हो पाये. अच्छी खबर यह है कि इस ट्रेनिंग में विद्यालय के बाहर की छात्राएं भी भाग ले कर स्वयं को सुरक्षा के लिए आत्म निर्भर बना रही हैं.

छात्राओं को ट्रेनिंग चांदनी और उनके सहयोगी देते हैं. ट्रेनिंग लेनीवाली छात्राओं ने कहा कि संस्थान का यह कदम सराहनीय है. ऐसे प्रशिक्षण से हम सभी का आत्मबल बढ़ा है. स्वयं की सुरक्षा के लिए आत्म निर्भर रहा जा सकता है. कई बार सड़क पर मनचले परेशान करते हैं, पर अब उन्हें मुहतोड़ जबाव दिया जायेगा. वहीं, बीबी हाइस्कूल की प्राचार्या डॉ हिंगमणि ने कहा कि आज के समय में युवतियों को शारीरिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. ऐसे ट्रेनिंग से छात्राओं में आत्मबल बढ़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें