बक्सर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित कॉलेजों में बीसीए की परीक्षा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 23 जनवरी से जिले में शुरू होगी. परीक्षा बीसीए के सेमेस्टर वन एवं थ्री की एक साथ शुरू हो रही है. जिले में केएनएस कॉलेज को बीसीए के लिए परीक्षा का केंद्र बनाया गया है, जहां परीक्षा दो पालियों में होगी.
प्रथम पाली में सेमेस्टर वन की परीक्षा 10 बज कर 30 मिनट से एक बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली में सेमेस्टर थ्री की परीक्षा दो बजे दोपहर से पांच बजे तक होगी. जिले में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी कॉलेजों के लिए एक ही केंद्र बनाया गया है. इस संबंध में केएनएस कॉलेज के प्राचार्य विमलेश कुमार ने कहा कि परीक्षा की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है.