13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी से समाज को मिलेगी नयी दिशा : अनवर

डुमरांव : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी से समाज को नयी दिशा प्रदान की. इसका सकारात्मक असर सूबे में देखने को मिल रहा है. 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर बिहार में मानव शृंखला बनायी जायेगी, जो वर्ल्ड में ऐतिहासिक होगी. उक्त बातें जदयू नेता सह राज्य सभा सांसद अली अनवर ने शनिवार […]

डुमरांव : सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी से समाज को नयी दिशा प्रदान की. इसका सकारात्मक असर सूबे में देखने को मिल रहा है. 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर बिहार में मानव शृंखला बनायी जायेगी, जो वर्ल्ड में ऐतिहासिक होगी. उक्त बातें जदयू नेता सह राज्य सभा सांसद अली अनवर ने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि शराब के सेवन से अनगिनत परिवार बरबाद हो चुके हैं. सरकार के इस साहसिक कदम के

बाद गरीबों के परिवारों में खुशहाली लौटने लगी है. शराब को छोड़ कर लोग अपने परिवारों के भरण-पोषण में लगे हैं. सांसद ने कहा कि खासकर महिलाओं को यातना के दौर से गुजरना पड़ता था, जो आज अमन-चैन की जिंदगी गुजार रही हैं. मानव शृंखला में जदयू कार्यकर्ताओं सहित महिलाओं को भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से विरोधी पक्ष भी प्रशंसा कर रहे हैं. मौके पर दर्जनों जदयू नेता सहित गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें