मंगलवार पुलिस चौक पर सीएम का पुतला दहन करते रालोस कार्यकर्ता.
Advertisement
छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआइ से कराये सरकार
मंगलवार पुलिस चौक पर सीएम का पुतला दहन करते रालोस कार्यकर्ता. मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका मांगें नहीं मानी गयीं, तो पूरे राज्य में आंदोलन होगा बक्सर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बिहार सरकार के कल्याण विभाग में व्याप्त छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआइ कराने की मांग […]
मांग को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
मांगें नहीं मानी गयीं, तो पूरे राज्य में आंदोलन होगा
बक्सर : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बिहार सरकार के कल्याण विभाग में व्याप्त छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआइ कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला पुलिस चौक पर फूंका गया.
साथ ही नौकरी में पदोन्नति एवं उच्च शिक्षा में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की मांग की. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश्वर पांडेय ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार को छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सीबीआइ से करानी चाहिए. इस मामले में जो भी संलिप्त हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि पिछड़ा और अल्पसंख्यकों को सरकार नौकरी में पदोन्नति दे. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो पूरे राज्य में आंदोलन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार अति पिछड़ों के साथ शौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार का पिछड़ों पर ध्यान नहीं है. वह केवल अमीर लोगों पर ही ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए छात्रावास भी उपलब्ध सरकार कराये. मौके पर लता श्रीवास्तव, हरेराम पासवान, वेद प्रकाश मिश्रा, शशी राय, श्रीभगवान राय, लाल बाबू राम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement