Advertisement
सेंट्रल जेल में छापेमारी खंगाले गये सभी वार्ड
तीन घंटे तक पुलिस ने की छापेमारी, मचा हड़कंप बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार के आदेश पर बक्सर सेंट्रल जेल में पुलिस ने छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से जेल प्रशासन और बंदियों में हड़कंप मच गया. सदर एसडीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में एक-एक […]
तीन घंटे तक पुलिस ने की छापेमारी, मचा हड़कंप
बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार के आदेश पर बक्सर सेंट्रल जेल में पुलिस ने छापेमारी की. अचानक हुई छापेमारी से जेल प्रशासन और बंदियों में हड़कंप मच गया. सदर एसडीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में एक-एक कर सभी वार्डों को खंगाला गया.
इस दौरान पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. हालांकि कई आपत्ति जनक सामान बरामद हुए. छापेमारी टीम में आधा दर्जन थानों की पुलिस लगायी गयी थी. जेल सूत्रों की मानें, तो हाल के दिनों में देश के कई जगहों से जेल से कई बंदी सुरक्षा में सेंध लगाकर फरार हो गये थे. ज्ञात हो कि जेल में कई कुख्यात कैदियों के अलावा नक्सली भी बंद हैं. बक्सर जेल सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है.
जेल अधीक्षक और जेल के कई अधिकारियों के नेतृत्व में सभी कैदियों के वार्डों के अलावा उनके निजी सामान की भी तलाशी ली जा रही है. बक्सर सेंट्रल जेल में कई कुख्यात बंदी बंद हैं. इस संबंध में एसडीओ गौतम कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर छापेमारी की गयी थी. सभी वार्डों को एक-एक कर खंगाला गया. साथ ही कुख्यात बंदियों की तलाशी ली गयी, लेकिन किसी के पास कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि यह नियमित छापेमारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement