चार दिनों से मांगों को लेकर बैठे हैं अनशन पर
Advertisement
अनशनकारी की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भरती
चार दिनों से मांगों को लेकर बैठे हैं अनशन पर बात करने के लिए नहीं पहुंचे कोई अधिकारी बक्सर : एनएच 84 भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के एक अनशनकारी की हालत शुक्रवार की रात बिगड़ गयी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. भूमि के मुआवजे का भुगतान करने और नियमानुकूल राशि […]
बात करने के लिए नहीं पहुंचे कोई अधिकारी
बक्सर : एनएच 84 भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के एक अनशनकारी की हालत शुक्रवार की रात बिगड़ गयी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. भूमि के मुआवजे का भुगतान करने और नियमानुकूल राशि देने की मांग को लेकर चार दिनों से समाहरणालय के समक्ष सदस्य अनशन पर बैठे हुए हैं. शनिवार को भी अनशनकारियों से कोई भी अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचा. अनशनकारियों की हालत अब धीरे-धीरे बिगड़ने लगी है.
विदित हो कि किसान सरजू पांडेय की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. अनशन पर बैठे वक्ताओं का कहना है कि सरकार और जिला प्रशासन किसानों को बरगला रही है. इस मौके पर नीरज श्रीवास्तव, विनय पांडेय, संदीप ठाकुर,मदन सिंह, प्रभाकर सिंह, अजय मिश्रा, दीपक सिंह, अनिल कुमार राय, सुरेश सिंह आदि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement