Advertisement
17 तक रद्द रहेगी नार्थ इस्ट एक्स
बक्सर : घने कुहरे ने इन दिनों ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया है. कुहरे की वजह से रेलवे ने भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द और रिशिड्यूल कर दिया है. वहीं, ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोजना लेट होने के चलते रेलवे ने […]
बक्सर : घने कुहरे ने इन दिनों ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया है. कुहरे की वजह से रेलवे ने भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द और रिशिड्यूल कर दिया है. वहीं, ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोजना लेट होने के चलते रेलवे ने भी अप-डाउन की दोनों नार्थ इस्ट एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि घने कुहरे की वजह से नार्थ इस्ट एक्सप्रेस को 17 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. 17 जनवरी के बाद यह लगातार सुचारु रूप से चलेगी.
वहीं, ट्रेनें रद्द होने की सूचना मिलते ही लोग टिकट रिर्टन करने के लिए देखे गये. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन लेट चलती तो कोई परेशान नहीं थी. लेकिन, ट्रेन को रद्द कर देने से काफी परेशानी हो गयी है.
वहीं, अभी तक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दस से तीस घंटे की देरी से चल रही है. ट्रेनों को लगातार रद्द और रिशिड्यूल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्रतिदिन ट्रेनों के लगातार लेट लतीफ होने से यात्री काफी परेशान हैं.
लवे प्रशासन भी यात्रियों की सुविधा के लिए सभी ट्रेनों के लेट होने पर अपने खाने और पीने की व्यवस्था अधिक लेकर चलने को कहा है. रेलवे ने वृद्धा और बच्चों के लिये खाने और दवाई का विशेष ध्यान देने को कहा है. वहीं, यात्रियों की मानें, तो रेलवे की तरफ से ठंड के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. प्रतिदिन ट्रेन लेट चल रही है. ऐसे में यात्रा करना बड़ा मुश्किल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement