बक्सर : गरीबों को मिलनेवाले सरकारी अनाज का कालाबाजारी जिले में जोरों पर चल रहा है. सरकार की तरफ मिलनेवाले राशन-केरोसिन को डीलर अपने फायदे के लिए दूसरे को बेच दे रहे हैं. रविवार की सुबह धनसोईं थाने की पुलिस को सूचना मिली कि धनोसई बाजार में एक ट्रैक्टर से सरकारी गेहूं बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 बोरा गेहूं के साथ एक डीलर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, ट्रैक्टरचालक भागने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार धनसोई एमओं को सूचना मिली कि कालाबाजारी के लिए एसएफसी का गेहूं लाया जा रहा था. उन्होंने इसकी सूचना धनसोई थाना पुलिस को दी. दोनों ने संयुक्त रूप से मिल कर धनसोई बाजार में कन्हैया प्रसाद के घर छापेमारी कर वहां खड़े ट्रैक्टर को बीस बोरा गेहूं के साथ जब्त कर लिया. वहीं डीलर हशिज राइन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. धनसोईं थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि गेहूं डीलर हशिज राइन बेचने के लिए डीलर कन्हैया प्रसाद के घर ले गया था. उसने बताया कि कन्हैया प्रसाद किसी दूसरे को बेचने के लिए गेहूं खरीदा था. तीनों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.