बक्सर : बक्सर पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. पकड़े गये चोरों में यूपी के गाजीपुर जिला के वीरपुर गांव निवासी राजेश कुमार चौधरी, संजय पाल और रवि पासवान शामिल हैं. पुलिस पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक के साथ यूपी की तरफ नाव से जा रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ही टीम गठित कर थाना क्षेत्र के सोमेश्वर नाथ गंगा घाट पर छापेमारी की गयी,
जहां से तीनों को एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस गिरफ्तार बाइक चोरों से पूछताछ कर वाहन चोरी की घटनाओं के उद्भेदन को लेकर लगी हुई है. पुलिस को अनुमान है कि गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कई और वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है.