बक्सर : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर सोमवार को सदर प्रखंड परिसर में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. शिविर की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने की. इसका शुभारंभ परियोजना निदेशक आत्मा देवनंदन राम द्वारा किया गया. दस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से सभी प्रमुख पोषक तत्व यथा पोटाश,
फॉस्फोरस, नेत्रजन के अलावे अम्लीय एवं क्षरिय मिट्टी होने की जानकारी मिलेगी. मौके पर 125 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मशंकर पांडेय, परमात्मा सिंह, ओमप्रकाश, प्रेम कुमार दुबे, मिथिलेश कुमार समेत अनेको किसान सलाहकार मौजूद रहे.