तैयारी. डुमरांव नप बनायेगी बहुमंजिली इमारत, पीएम योजना से होगा आवंटन
Advertisement
गरीब परिवारों को मिलेगा घर
तैयारी. डुमरांव नप बनायेगी बहुमंजिली इमारत, पीएम योजना से होगा आवंटन डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के स्लम बस्ती में रहनेवाले परिवारों को अब नया घर होगा. नप प्रधानमंत्री आवास के तहत बहुमंजलि इमारत का निर्माण करायेगा. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है. इस बाबत नप प्रशासन ने कवायद […]
डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के स्लम बस्ती में रहनेवाले परिवारों को अब नया घर होगा. नप प्रधानमंत्री आवास के तहत बहुमंजलि इमारत का निर्माण करायेगा. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है. इस बाबत नप प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. स्लम परिवारों को बसाने के लिए नगर पर्षद क्षेत्र में राज्य सरकार, केंद्र सरकार व नगर पर्षद की जमीन की खोज शुरू कर दी गयी है. इस जमीन पर विभाग द्वारा बहुमंजिला इमारत बनाकर बेघर स्लम परिवारों को आवास उपलब्ध करायेगा.
नप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क किनारे बसे स्लम परिवारों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की दिशा में नगर पर्षद व अनुमंडल प्रशासन को मुश्किलें बनी थी. लेकिन, नगर विकास विभाग द्वारा स्व-स्थान पूर्णविकास के लिए किसी भी सरकारी जमीन का उपयोग कर बेघर स्लम लोगों के लिए भवन बनाकर आवास उपलब्ध कराने के निर्देश मिलते ही राह आसान हो गया है.
खतरों से जूझते हैं स्लम परिवार
शहर की घनी आबादी के बीच सड़कों किनारे व बिजली तार के नीचे ऐसे परिवार अपना आशियाना बनाकर लंबे समय से जीवन बसर कर अपना गुजारा कर रहे हैं. सड़क किनारे आशियाना बनाने से सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या बनी रहती है. ऐसी स्थिति में जाम की समस्या रहती है. वहीं, सड़कों पर बेलगाम वाहनों की कहर व बिजली के तार के टूटने से हादसों से जूझना पड़ता है. सरकार की इस आवास योजना से गरीबों की राहत व सकून मिलने की आस बढ़ गयी है.
नोडल पदाधिकारी बने प्रबंधक
शहरी क्षेत्र में सबके लिए आवास योजना का नोडल पदाधिकारी के रूप में नप के नगर प्रबंधक अनिल सिंह को बनाया गया है. विभाग के निर्देशों के आलोक में स्लम लोगों के लिए आवास निर्माण को लेकर उन्हें जमीन की खोज करने व कार्य योजना को धरातल पर लाने की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर रूप-रेखा तैयार की जा रही है.
कार्य योजना की हो रही तैयारी
सड़क किनारे बसे भूमिहीन स्लम लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन बनाकर बसाने की कार्य योजना की तैयारी चल रही है. मौत से जूझते स्लमवासियों को अब जल्द ही नया घर मिलेगा.
चुनमुन प्रसाद वर्मा,उपचेयरमैन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement