13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों के समर्थन में सड़क जाम कर प्रदर्शन करते दिव्यांग.

यदि आपमें जुनून हो, तो दिव्यांगता नहीं होगी बाधा जिलाधिकारी बक्सर : विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर समावेशी शिक्षा अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी रमण कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत केजीवी जासो की दृष्टि नि:शक्त बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर की. जिलाधिकारी ने दिव्यांग […]

यदि आपमें जुनून हो, तो दिव्यांगता नहीं होगी बाधा जिलाधिकारी
बक्सर : विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर समावेशी शिक्षा अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी रमण कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत केजीवी जासो की दृष्टि नि:शक्त बालिकाओं ने स्वागत गीत गाकर की. जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों से गीत-संगीत सुने और स्वच्छता को लेकर विशेष सुझाव भी दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि लोग मन से दिव्यांग हो सकते हैं. यदि आप में कुछ करने का जुनून हो,
तो यह दिव्यांगता आपके विकास में कभी बाधा नहीं बन सकता.
कार्यक्रम में डीपीओ सइद अंसारी एवं समावेशी शिक्षा समन्वयक नंद किशोर ने शिक्षा क्षेत्र में दिव्यांगों की उपलब्धियों पर चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन राजकुमार तिवारी ने किया. इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जायसवाल, डॉ तेज बहादुर सिंह, डॉ प्रभात, अनुज कुमार, शाहनवाज अख्तर, विनोद कुमार पांडेय, राजकुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें