बक्सर : आपसी वर्चस्व को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र का महदह गांव बुधवार सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा. गोली चलने की आवाज सुन गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुआ है. इस संबंध में किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार महदह गांव में सुबह एक ट्रैक्टर भूसा लेकर जा रहा था.
इसी बीच किसी ने ट्रैक्टर के डाइवर से दो सौ रुपये जबरन ले लिये. ड्राइवर ने इसकी सूचना अपने मालिक को दिया. सूचना मिलते ही गांव के सुशील यादव और बसंत यादव के बीच जमकर लाठी, डंडे और पत्थर चले. इस घटना में सुशील यादव और उसका बेटा जख्मी हो गया. जब दोनों जख्मी हो गये तो सुशील यादव ने अपनी बंदूक निकाल कर गोली चलाना शुरू किया. वहीं सुशील को गोली चलाते देख बसंत ने भी गोली चलाना शुरू कर दिया. इस घटना की जानकारी जब मुफस्सिल थाने को मिली तो पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया.
थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली बारी हुई है. इस घटना में किसी की जख्मी होने की सूचना नहीं है. अभी किसी तरफ से कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.