Advertisement
स्कूल निर्माण पूरा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज
कृष्णाब्रह्म. विद्यालय निर्माण के मद की राशि निकाल कर कार्य को अधूरा छोड़ देना प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक शिकायत पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. विद्यालय का काम अधूरा रहने के कारण छतनवार निवासी […]
कृष्णाब्रह्म. विद्यालय निर्माण के मद की राशि निकाल कर कार्य को अधूरा छोड़ देना प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक शिकायत पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. विद्यालय का काम अधूरा रहने के कारण छतनवार निवासी सत्येंद्र सिंह ने उक्त प्रधानाध्यापक हीरा लाल शर्मा के खिलाफ मामले की जांच करने को लेकर आवेदन दिया था. जिसके आलोक में जांच की गयी. जांच के दौरान पाया गया कि विद्यालय निर्माण के नाम पर 16 लाख 59 हजार रुपये की राशि आवंटित की गयी
जिसमें से 15 लाख 35 हजार 80 रुपये की निकासी कर ली गयी थी और विद्यालय का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था. इसके साथ ही कोई सूचना भी शिक्षा विभाग को नहीं दी गयी थी. फिलहाल प्रधानाध्यापक कहीं दूसरे विद्यालय में पदस्थापित हैं. जांच के दौरान अनियमितता का मामला सामने आने के बाद लोक शिकायत पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
चोरी मामले में बंद महिला को मिला वकील
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार उदय कुमार उपाध्याय के प्रकोष्ठ ने बैठक किया. जिसमें सब जज प्रथम रत्नेश कुमार सिंह एवं संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा शामिल थे. बैठक में आवेदनों को निष्पादित करते हुए जेल में बंद कुल 7 कैदियों को अधिवक्ता उपलब्ध कराया गया. बताते चलें कि बासुदेवा ओपी थाना की रहने वाली सविता देवी को भी अधिवक्ता उपलब्ध कराया गया जो पिछले लगभग 20 दिनों से बकरी चोरी के जुर्म में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement