Advertisement
जलजमाव से परेशान होते हैं लोग
बक्सर : शहर का पूर्वी सोहनी पट्टी वार्ड 33 में पड़ता है. यहां करीब पांच हजार की आबादी है, जिसमें तीन हजार वोटर हैं. यहां पिछले चार सालों में नगर परिषद की कई योजानाएं लागू हुई. इसमें से सबसे ज्यादा डूडा का काम हुआ है. प्रभात खबर अखबार की टीम जब वार्ड में पहुंची तो […]
बक्सर : शहर का पूर्वी सोहनी पट्टी वार्ड 33 में पड़ता है. यहां करीब पांच हजार की आबादी है, जिसमें तीन हजार वोटर हैं. यहां पिछले चार सालों में नगर परिषद की कई योजानाएं लागू हुई.
इसमें से सबसे ज्यादा डूडा का काम हुआ है. प्रभात खबर अखबार की टीम जब वार्ड में पहुंची तो लोगों ने अपनी समस्याओं को सुनाने लगे. लोगों ने बताया कि यहां कि सड़कों और नालियों का निर्माण तो हुआ है, पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में नालियों के जाम रहने से बारिश होने पर सड़क पर जमा हो जाता है. कई जगहों पर कूड़ों का अंबार भी लगा है. जब इस संबंध में वार्ड पार्षद से पूछा गया, तो वे अपनी भी समस्याओं को बताने लगीं.
पार्षद बताती हैं कि जल निकासी के लिए नालियों को नहर से जोड़ना होगा, पर ऐसा नहीं हो पाया है. इसके लिए बड़ी योजना की जरूरत है. नगर पर्षद ने यहां डस्टबीन नहीं लगायी है.
हालांकि वार्ड पार्षद बताती हैं कि डस्टबीन को रखने में यहां परेशानी है. कूड़ा जहां डंप होता है, उसे वहां से उठवाया जाता है. वार्ड में एक भी एलइडी लाइट नहीं लगी है, जिससे वार्ड में अंधेरा पसर जाता है. मुहल्ले में कई परिवारों को राशन कार्ड भी नहीं मिला है, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा गया. वार्ड पार्षद भी कहती हैं कि अनुमंडल कार्यालय को वार्ड पर्षद से भी गरीबों और अमीर परिवार की सूची को मिलान कराना चाहिए ताकि गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित न हों. कई गरीब परिवारों को शौचालय भी नहीं बना है. इस वार्ड में शौचालय निर्माण के कुल 108 आवेदक हैं, जिसमें से 26 लोगों का शौचालय बन पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement