प्रोफेसर हरिहर प्रसाद की 11वीं पुण्यतिथि पर जुटे गण्यमान्य.
Advertisement
प्रो हरिहर प्रसाद छात्रों को अपने बेटे की तरह मानते थे
प्रोफेसर हरिहर प्रसाद की 11वीं पुण्यतिथि पर जुटे गण्यमान्य. बक्सर : नगर के महात्मा बुद्ध कॉलोनी स्थित बुद्ध इंटर कॉलेज में सोमवार को महान भाषा विज्ञानी प्रो. हरिहर प्रसाद सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर आर्य ने की. इस अवसर पर एक सेमिनार आपके सपनों का बिहार एवं देश विषय पर […]
बक्सर : नगर के महात्मा बुद्ध कॉलोनी स्थित बुद्ध इंटर कॉलेज में सोमवार को महान भाषा विज्ञानी प्रो. हरिहर प्रसाद सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर आर्य ने की. इस अवसर पर एक सेमिनार आपके सपनों का बिहार एवं देश विषय पर आयोजित किया गया था. विषय प्रवर्तन करते हुए गजलगो कुमार नयन ने कहा कि बिहार एवं देश तभी आदर्श बन सकता है,
जब प्रो. हरिहर प्रसाद सिंह जैसा कोई शिक्षक हो. वहीं, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद निवर्तमान मुख्य पार्षद मीना सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रोफेसर हरिहर बाबू सच्चे अर्थों में प्राध्यापक थे, जो अपने शिष्यों को संतान की तरह मानते थे. उन्होंने कहा कि अब जरूरत है कि हम उनके आदर्शों को अपने आचरण में उतारे. कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो. अनुरुद्ध सिंह ने बताया कि हरिहर प्रसाद एमवी कॉलेज में प्राध्यापक रहें और एक ऐसे शिक्षक के रूप में जान जाते हैं,
जो छात्रों को अंगरेजी का ट्यूशन पढ़ाने के लिए कभी भी पैसा नहीं लिये. कार्यक्रम में मौजूद पूर्व पार्षद सुभाष प्रसाद गुप्ता, प्रो. जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रो. मुरलीधर सिंह, सूर्य नारायण सिंह, गौरी शंकर शर्मा, बबन सिंह कुशवाह, छात्रा कविता कुमारी समेत अन्य ने भी उनके व्यक्तित्व व कृतीत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य अरविंद सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement