बक्सर (नावानगर) : विजिलेंस की टीम ने मंगलवार को नावानगर अंचल के राजस्व कर्मचारी चंद्रभूषण प्रवीण उर्फ संजय तिवारी को घूस लेते दबोच लिया. वह जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर एक व्यक्ति से नौ हजार रुपये घूस ले रहा था. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार को नावानगर बाजार स्थित चाय की एक दुकान से की गयी. गिरफ्तारी निगरानी की टीम उसे लेकर पटना चली गयी.
दाखिल खारिज के लिये मांगी रिश्वत
जानकारी के अनुसार नावानगर अंचल के कड़सर गांव की रहने वाली उमा देवी की शादी रोहतास के बिक्रमगंज थाना के मोहनुपर गांव निवासी राजेश सिंह उर्फ भुन्ना सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद उमा देवी को मायके में जमीन मिला था. उसका दाखिल खारिज करने के लिए उमा देवी के पति भुन्ना सिंह अंचल कार्यालय में आवदेन दिया गया. उसके लिए राजस्व कर्मचारी द्वारा पंद्रह हजार रुपये की मांग की मांग की गयी थी. बाद में मामला दस हजार रुपये में तय हुआ. इसमें राजस्व कमग्चारी द्वारा पूर्व में ही एक हजार रुपये ले चुका था और बाकी पैसे के लिए भुन्ना सिंह पर दबाव बना रहा था.
पीड़ित ने की थी शिकायत
मामले को लेकर उमा देवी द्वारा विजिलेंस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद निगरानी की टीम द्वारा जाल बिछाया गया. इसको लेकर डीएसपी कनिष्क कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को नावानगर पहुंची. इस दौरान चाय की एक दुकान में पैसा देने की बात तय हुई. उसके बाद भुन्ना सिंह ने जैसे कर्मचारी को नौ हजार रुपये दिया, टीम ने उसको दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद टीम सीओ को सूचना देने के बाद कर्मचारी को लेकर पटना चली गयी. टीम में गोपाल प्रसाद व अमरनाथ सिंह सहित अन्य इंस्पेक्टर व दारोगा शामिल थे.