बक्सर :बैंक अधिकारी बन कर जालसाजों ने एक युवक के आठ हजार रुपये उड़ा लिये. जालसाजों ने अफसर बन कर युवक के एटीएम का पिन कोड मांगा और रुपये की निकासी कर ली. मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आते ही युवक के होश उड़ गये. पीड़ित युवक असलम के बयान पर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार बड़ा बाग मोहल्ला निवासी असलम दिल्ली के किसी अस्पताल में नौकरी करते हैं. मंगलवार को सुबह उसके मोबाइल पर कॉल आया. फोन करने वाले ने अपने को बैंक अधिकारी बताते हुए एटीएम के पिन कोड की मांग की. कहा गया कि आपका एटीएम बंद हो रहा है. पिन कोड नहीं बताने पर एटीएम कभी बंद किया जा सकता है. ऐसे में असलम ने पिन कोर्ड बता दिया. कुछ ही देर के बाद उसके मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज आया. इससे उसके होश उड़ गये और जालसाजी का एहसास हुआ.