17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब जी हुआ पीने का, तो पहुंच गये यूपी और पीकर लौट आये बिहार

रोक के बाद भी नहीं बंद हो रही शराब की तस्करी अब तक 13 कारोबारी शराब के साथ हुए हैं गिरफ्तार गोपाल मिश्रा बक्सर : पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जिले में यूपी से शराब की तस्करी जारी है. शराब के कारोबार में संलिप्त 13 कारोबारियों को अब तक पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार […]

रोक के बाद भी नहीं बंद हो रही शराब की तस्करी
अब तक 13 कारोबारी शराब के साथ हुए हैं गिरफ्तार
गोपाल मिश्रा
बक्सर : पूर्ण शराबबंदी के बाद भी जिले में यूपी से शराब की तस्करी जारी है. शराब के कारोबार में संलिप्त 13 कारोबारियों को अब तक पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है. शराबबंदी के बाद भी पीने के लिए जिले के लोग ब्रिज के सहारे गंगा पार कर यूपी पहुंच जाते हैं और वहां जम कर शराब पीने के बाद गंगा में स्नान कर बिहार चले आते हैं. शराब की तस्करी को रोकने को लेकर ब्रिज पर चेक पोस्ट बनाया गया है, लेकिन लोग किसी तरह से शराब लेकर बक्सर पहुंच ही जाते हैं. शराबियों पर प्रशासन का कोई खौफ नहीं है.
कड़े कानून बनने के बावजूद भी इन लोगों पर कोई असर नहीं है.शराब को लेकर कई गांव हुए हैं चिह्नित : शराब को लेकर कई गांवों को चिह्नित किया गया है, ताकि उन लोगों पर कार्रवाई की जा सके. गत दिनों जिलाधिकारी के सिमरी दौरे के दौरान महिलाओं ने कुछ गांवों में शराब निर्माण की बात कही थी, जिस पर जिलाधिकारी रमण कुमार ने संज्ञान लेते हुए उन गांवों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन अब तक उन गांवों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
13 कारोबारी समेत तीन दर्जन लोग शराब पीने के मामले में हुए गिरफ्तार : शराबबंदी के बाद जिले में शराब के साथ 13 कारोबारियों को गिरफ्तार किया है़ जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. तस्करों और पुलिस के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. चेक पोस्ट के बावजूद तस्कर आसानी से शराब को लेकर जिले में पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें