बक्सर : नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथि घोषित कर दी है. 27 अगस्त को पुन: निवर्तमान उपमुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद के भाग्य का फैसला होगा. चुनाव की सारी कार्यवाही जिले के वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में समाहरणालय के सभागार में होगी. सत्ता पक्ष की ओर से जहां इफ्तेखार अहमद नामांकन दाखिल करेंगे, वहीं विपक्ष ने किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
हालांकि एक से दो दिनों में विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर देगा. उल्लेखनीय है कि एक अगस्त को इफ्तेखार अहमद के खिलाफ नगर पर्षद के 19 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जो बहुमत से पास भी हो गया था. इसके बाद से ही नये उपमुख्य पार्षद के लिए पार्षदों को चुनाव की तिथि का इंतजार था.