बक्सर : बिहार के बक्सर में इटाढ़ी थाना के कुकुढ़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर अपराधियों नेपति-पत्नी की गोली मारकरहत्या कर दी. मृतक की बेटीकेअनुसार रात के लगभगबारह बजे सभी सो रहे थेतभी पड़ोसी के छत के सहारे पांच-छह की संख्या में अपराधी घर में प्रवेश कर गये और फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान पति को चार गोली और पत्नी को तीन गोली लगी.जिससेदोनों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
बेटी ने बताया कि उसनेखुद को दूसरे घर में बंद कर अपनी जान बचायी. उसने बताया कि अपराधी उसे भी मारने की कोशिश कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का आरोप चचेरे भाई शेरा सहित पांच लोगों पर है. बताया जाता है किशेरा पिछले दिनों ही जेल से छूट कर आया था. फिलहाल पुलिस अपराधियोंकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.