बक्सर : बिहार राज्य टेट/स्टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका और इस दौरान एक बैठक भी की, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन महामंत्री अश्विनी ओझा ने की. दो अगस्त को विधानसभा घेराव को लेकर चर्चा की गयी और अधिक-से-अधिक अभ्यर्थियों को भाग लेने के लिए अपील की गयी.
अभ्यर्थियों का कहना है कि रिक्ति के बावजूद सफल अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है. यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा. मौके पर सुनील कुमार सिंह, जफीर अंसारी, वेद व्यास दुबे, परवीन कुमार, मनोज केसरी, गंगा सागर प्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे.