केंद्र 09 सितंबर से कार्य करने लगेगा
Advertisement
युवाओं को स्वरोजगार देगा कौशल विकास केंद्र
केंद्र 09 सितंबर से कार्य करने लगेगा बिहारशरीफ : जिले के युवा वर्ग को रोजगार परक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं उन्हें स्वरोजगार के विभिन्न ट्रेड में कौशल युक्त बनाने के लिए सभी 20 प्रखंड में कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम युद्ध स्तर पर चल रहे […]
बिहारशरीफ : जिले के युवा वर्ग को रोजगार परक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं उन्हें स्वरोजगार के विभिन्न ट्रेड में कौशल युक्त बनाने के लिए सभी 20 प्रखंड में कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम युद्ध स्तर पर चल रहे इस कार्य का स्वयं प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र 09 सितंबर से कार्य करने लगेगा. प्रखंडों में शुरू होने वाले इस कौशल विकास केंद्र में युवाओं को स्वरोजगार के योग्य बनाया जायेगा.
उन्हें कंप्यूटर शिक्षा एवं अन्य रोजगार परक ट्रेनिंग दी जायेगी. आधुनिक समय में संप्रेषण कौशल की महत्ता को देखते हुए युवाओं को हिंदी-अंग्रेजी एवं संवाद कौशल की जानकारी दी जायेगी. इन केंद्रों में युवाओं को रोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत कराया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड में 1200 वर्ग फुट में कौशल विकास केंद्र का भवन बन रहा है. जिले के युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एवं काउंसेलिंग सेंटर का निर्माण भी प्रगति पर है.
दीपनगर थाना के पास बन रहे इस सेंटर में सरकार के सात निय के तहत आर्थिक हल-युवाओं को वक्त’ कार्यक्रम के अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं सहायता भत्ता आदि की सुविधा प्रदान की जायेगा. उन्हें विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन भी दिया जायेगा.
20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को रोजगार तलाशने के दौरान सहायता के तौर पर 1000 रुपये प्रति माह की दर से स्वयं सहायता भत्ता की सुविधा दो वर्षों तक दी जायेगी. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बैंकों से जोड़ कर सरकार 12 वीं कक्षा पास हर इच्छुक विद्यार्थी के लिए चार लाख तक का शिक्षा ऋण सुनिश्चित करायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement