11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल अनुदान के लिए मिले 4.53 करोड़ रुपये

खुशखबरी. किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 300 रुपये बक्सर : अनियमित मॉनसून के मद्देनजर राज्य सरकार ने जिले के किसानों को पटवन के लिए डीजल अनुदान की राशि आवंटित कर दी है. जिले में किसानों को पटवन के लिए कुल चार करोड़ 53 लाख 74 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है. प्राप्त राशि का […]

खुशखबरी. किसानों को प्रति एकड़ मिलेंगे 300 रुपये

बक्सर : अनियमित मॉनसून के मद्देनजर राज्य सरकार ने जिले के किसानों को पटवन के लिए डीजल अनुदान की राशि आवंटित कर दी है. जिले में किसानों को पटवन के लिए कुल चार करोड़ 53 लाख 74 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है. प्राप्त राशि का आवंटन प्रखंडवार एवं वर्गवार कर लिया गया है. साथ ही इसके लिए प्रखंडों में राशि भी विमुक्त कर दी गयी है. जिला कृष विभाग के स्तर से सामान्य वर्ग के किसानों के लिये कुल दो करोड़ 53 लाख 74 हजार की राशि स्वीकृत की गयी है. इसमें से अब तक एक करोड़ 79 लाख 95 हजार आठ सौ रुपये का आवंटन भी हो चुका है.
अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिये 76 लाख 90 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है. अब तक चार लाख 61 हजार 400 रुपये प्रखंडों को आवंटित कर दिये गये हैं. वहीं, अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को स्वीकृत 76 लाख 91 हजार रुपये में से अब तक 46 लाख 14 हजार 600 रुपये की राशि आवंटित कर दी गयी है.
90 हजार हेक्टेयर रोपनी का लक्ष्य : जिला कृषि विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016-17 में 90 हजार हेक्टेयर में धनरोपनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राजपुर प्रखंड में सबसे अधिक 20,300 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, इटाड़ी प्रखंड में 16,200 हेक्टयर, नावानगर में 14,600 हेक्टेयर, डुमरांव में 10,200 हेक्टेयर, बक्सर में 7,900 हेक्टेयर, ब्रह्मपुर में 7,500 हेक्टेयर, चौसा में 5,250 चौगाईं में 4,800 हेक्टेयर, केसठ में 2,050 हेक्टेयर, सिमरी में 1000 हेक्टेयर व चक्की में 200 हेक्टेयर में धनरोपनी की जानी है.
30 अक्तूबर तक मिलेगी राशि, किसान दे सकते हैं आवेदन : खरीफ फसलों की पटवन के लिये अक्तूबर माह के अंत तक डीजल अनुदान की राशि दी जायेगी. सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, हलका कर्मचारी एवं पंचायत सेवक अनिवार्य रूप से किसनों के दावों को सत्यापित करने की जिम्मेवारी दी गयी है. 15 नवंबर तक किसानों के द्वारा दिये गये आवदेन एवं दावों को प्रखंड मुख्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि प्रखंड द्वारा आवश्यक राशि की निकासी की जा सके.
प्रखंडवार स्वीकृत डीजल अनुदान की राशि
प्रखंड सामान्य अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
बक्सर 2678519.00 686843.00 68675.00
चौसा 1756275.00 450355.00 45030.00
राजपुर 6649143.00 1705017.00 170480.00
इटाढ़ी 5305072.00 1360361.00 136018.00
डुमरांव 3416315.00 876034.00 87592.00
नावानगर 4798880.00 1230560.00 123040.00
ब्रह्मपुर 2564963.00 657724.00 65764.00
केसठ 679414.00 174220.00 17420.00
चौगाई 1575675.00 404045.00 40399.00
सिमरी 475718.00 121987.00 12197.00
चक्की 93026.00 23854.00 2385.00
कुल 29993000.00 7691000.00 769000.00
नोट : आंकड़े रुपये में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें