13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन के लिए दो माह और करें इंतजार

बक्सर : खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित लोगों को राशन कार्ड के लिए अभी और दो माह इंतजार करना पड़ेगा. विभाग अभी पहले से बने राशन कार्ड को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में जुटा है, जिसके लिए सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार और बैंक एकाउंट नंबर से जोड़ने का काम किया जा रहा […]

बक्सर : खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित लोगों को राशन कार्ड के लिए अभी और दो माह इंतजार करना पड़ेगा. विभाग अभी पहले से बने राशन कार्ड को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में जुटा है, जिसके लिए सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को आधार और बैंक एकाउंट नंबर से जोड़ने का काम किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ताओं को राशन के लिए सब्सिडी मिल सके. विभाग ने बताया कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक नया राशन कार्ड बनाने का काम शुरू नहीं होगा.
इस प्रक्रिया को पूरा होने में दो माह का समय लग जायेगा. उल्लेखनीय है कि केवल बक्सर शहर में दो हजार से अधिक उपभोक्ता राशन कार्ड से वंचित हैं. वहीं, जिले में यह आंकड़ा करीब 50 हजार से अधिक की संख्या में है, जो लंबे समय से राशन कार्ड बनने के इंतजार में है. जबकि जिले में नौ लाख 95 हजार 35 उपभोक्ता खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे हैं.
पैसेवाले लोग होंगे वंचित : राशन कार्ड को आधार और बैंक एकाउंट नंबर से जोड़ने के साथ सरकार सर्वे भी करा रही है कि कौन लोग खाद्य सुरक्षा के तहत राशन कार्ड पाने के हकदार हैं. ऐसे लोगों को सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार चिह्नित भी किया जा रहा है. सर्वे के बाद बहुतेरे उपभोक्ता राशन कार्ड से वंचित होंगे हैं. दरअसल खाद्य सुरक्षा के तहत बनाये बनाये गये राशन कार्ड पूर्व में हुए सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत आधारित जनगणना के आधार पर था, जिसमें लोगों ने सही जानकारी नहीं दी थी. ऐसे में बहुत से लोग जहां राशन कार्ड से वंचित हो गये थे. वहीं, कई अमीर परिवारों को राशन कार्ड मुहैया हो गया है. इस तरह की त्रुटिपूर्ण कार्य के कारण गरीब परिवारों को बाजार मूल्य पर राशन की खरीदारी करनी पड़ रही है.
आधार व एकाउंट से नहीं जुड़ पाये उपभोक्ता : सर्वे के दौरान राशन कार्ड को आधार और बैंक एकाउंट नंबर से जोड़ा जा रहा है. पर अब भी करीब 25-30 प्रतिशत परिवारों का न तो आधार नंबर और न ही बैंक एकाउंट नंबर ही विभाग के पास उपलब्ध हो पाया है. ऐसे में विभाग को काफी परेशानी हो रही है. विभाग के अनुसार राशन के लिए मिलनेवाली सब्सिडी बैंक एकाउंट में जायेगी. विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि जो परिवार आधार और बैंक एकाउंट नंबर नहीं दिये हैं, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है और उनसे पुन: मांगा जायेगा, ताकि कोई भी उपभोक्ता इससे वंचित न हो जाये.
इस माह कार्ड पर ही मिलेगा राशन : जिले में उपभोक्ताओं के पास से राशन कूपन समाप्त हो गया है. ऐसे में परिवारों को राशन इस बार कार्ड पर ही मिलेगा. इसकी सूचना जिले के पीडीएस दुकानदारों के यहां भेज दी गयी है. यदि कोई दुकानदार कार्ड पर अनाज देने में आनाकानी करे, तो उपभोक्ता इसकी शिकायत सीधे जिला आपूर्ति विभाग को कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें