11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया को फटकार, जाम की सड़क

डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के सुघरडेरा प्राथमिक विद्यालय में स्वादहीन मध्याह्न भोजन को लेकर रसोइया को प्रधानाध्यापिका द्वारा डांट-फटकार लगाये जाने के बाद रसोइया ने इस बात की जानकारी गांव के ग्रामीणों को दी़ ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में विद्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे और विद्यालय के पठन-पाठन को ठप करा कर स्टेट […]

डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के सुघरडेरा प्राथमिक विद्यालय में स्वादहीन मध्याह्न भोजन को लेकर रसोइया को प्रधानाध्यापिका द्वारा डांट-फटकार लगाये जाने के बाद रसोइया ने इस बात की जानकारी गांव के ग्रामीणों को दी़ ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में विद्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे और विद्यालय के पठन-पाठन को ठप करा कर स्टेट हाइवे को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया़ प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी ने इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना प्रभारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार को दी़ हंगामा की सूचना मिलते ही

कोरानसराय थानाध्यक्ष नंदन कुमार व नावानगर बीडीओ अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को हटाया़ बीइओ के प्रतिनिधि डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि रसोइया सुगिया कुमारी ने मध्याह्न भोजन के हर दिन मसाला व तेल गायब होने की शिकायत प्रधानाध्यापिका से की, तो इसी बात को लेकर प्रधानाध्यापिका द्वारा रसोइयां को डांट-फटकार लगायी. इस बात की जानकारी रसोइया ने गांववालों को दी़ आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा करते हुए सड़क को जाम कर दिया़ इस बाबत बीइओ ने बताया कि 25 जून को ग्रामीणों व शिक्षकों के साथ विद्यालय में बैठक आयोजित की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें