11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 वार्डों की सफाई महज 40 कर्मियों के भरोसे

बक्सर : ढाई लाख की आबादीवाले नगर पर्षद 34 वार्डों में बंटा हुआ है. इन वार्डों की साफ-सफाई नगर पर्षद के 40 कर्मचारियों के साथ 130 अस्थायी मजदूर करते हैं. नगर की सफाई के लिए हर वार्ड में दो सफाई कर्मी, एक झाड़ूकश लगाये गये हैं. बावजूद नगर की सफाई व्यवस्था काफी लचर है. नगर […]

बक्सर : ढाई लाख की आबादीवाले नगर पर्षद 34 वार्डों में बंटा हुआ है. इन वार्डों की साफ-सफाई नगर पर्षद के 40 कर्मचारियों के साथ 130 अस्थायी मजदूर करते हैं. नगर की सफाई के लिए हर वार्ड में दो सफाई कर्मी, एक झाड़ूकश लगाये गये हैं. बावजूद नगर की सफाई व्यवस्था काफी लचर है. नगर में प्रतिदिन 8-9 टन कचरा निकलता है, जिसके निस्तारण के लिए लगाये गये मजदूर एवं संसाधन पर्याप्त नहीं हैं. साथ ही कचरे का निस्तारण नगर पर्षद द्वारा आबादी के बीच ही कर दिया जाता है, जिससे संक्रमण बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है.

नगर में प्रतिदिन निकलता है कचरा : ढाई लाख की आबादीवाले 34 वार्डों से नगर पर्षद द्वारा प्रतिदिन लगभग 8-9 टन कचरा का उठाव किया जाता है.
नहीं है कचरा डंप करने की व्यवस्था : बक्सर नगर पर्षद के पास कचरा डंप करने की जगह नहीं होने की वजह से घनी आबादी के बीच ही बाइपास रोड, किला पर, सोन नहर में तथा नगर के अंदर खाली पड़े गड्ढे व तालाब को कचरे से भरा जा रहा है.
संक्रामक रोग फैलने का रहता है खतरा : आबादी से दो किलोमीटर दूर कचरा डंप करना होता है, जिससे कि संक्रमण रोग फैलने की संभावना न रहे. लेकिन, नगर पर्षद के पास कचरा डंप करने का कोई निर्धारित जगह नहीं होने की वजह से वह नगर के बीचोंबीच ही डंप कर दिया जाता है, जिससे कि संक्रमण रोग फैलने का खतरा बना रहता है.
इन व्यवस्थाओं के भरोसे नगर पर्षद : नगर पर्षद के 34 वार्डों की सफाई के लिए 40 स्थायी व 130, दैनिक मजदूर लगाये गये हैं. ये मजदूर वार्डों के साथ-साथ नालियों की भी सफाई व उड़ाही करते हैं. नगर की सफाई के लिए चार ट्रैक्टर, एक जेसीबी, एक स्टीव लोडर, एक कंसेप्टर मशीन व प्रति वार्ड, एक ठेला की व्यवस्था की गयी है.
क्या कहते हैं नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी
नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए मुख्य पार्षद के पास सनलेख भेजा गया है. इसकी मंजूरी प्राप्त होते ही नगर की साफ-सफाई के लिए डोर-टू-डोर कचरे का उठाव शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में संसाधन का जो भी अभाव है, इसकी सशक्त कमेटी की बैठक में मंजूरी का प्रस्ताव रखा जायेगा, ताकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें