खुशी. सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ
Advertisement
प्रसूताओं की जांच अब हर माह
खुशी. सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का शुभारंभ महीने की नौ व 21 तारीख को होगी जांच इसके तहत होगी प्रसव पूर्व महिलाओं की एएनसी की सभी जांच बक्सर : सदर अस्पताल में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान सदर अस्पताल में प्रत्येक महीने की नौ तारीख […]
महीने की नौ व 21 तारीख को होगी जांच
इसके तहत होगी प्रसव पूर्व महिलाओं की एएनसी की सभी जांच
बक्सर : सदर अस्पताल में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान सदर अस्पताल में प्रत्येक महीने की नौ तारीख को चलेगा. इसकी शुरुआत जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में गुरुवार से हो गयी़ कार्यक्रम का शुभारंभ भारत सरकार के निदेशानुसार अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत किया गया है, जिसके क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है.
यह कार्यक्रम जिले के सदर अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक एक साथ संचालित होगा. अभियान के कार्यक्रम का अनुश्रवण कर गुणवत्तापूर्ण प्रतिवेदन प्राप्त कर राज्य स्वास्थ्य समिति के मातृ स्वास्थ्य कोषांग को प्रति माह के 12 तारीख को भेजना भी सुनिश्चित किया गया है.
क्या है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत प्रसूताओं का प्रसव पूर्व बेहतर ढंग से जांच की जायेगी. जिससे कि प्रसव पूर्व महिला को विशेष तौर पर चिकित्सकीय सुविधा मिल सके.
इसके तहत होनी है जांच
वजन की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, पेट की पूर्ण जांच, ह्यूमोग्लोबिन जांच, ब्लड शूगर की जांच, पेशाब जांच, एचआइवी जांच, सिफिलिश जांच, अल्ट्रासाउंड जांच, आयरन की जांच, कैल्शियम की जांच प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement