राजपुर : कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार खेती करने के लिए रोहिणी नक्षत्र में धान का बिचड़ा डालना सबसे उत्तम होता है, लेकिन इस बार भयंकर सूखे की मार से जहां खेतों में धूल उड़ रहा है. वहीं, रोहिणी नक्षत्र के करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पानी नहीं आने से क्षेत्र के किसानों ने अभी तक धान के बिचड़े नहीं डाले हैं.
इस कारण खेती भी बाधित हो सकती है. विदित हो कि इस क्षेत्र में कई राजवाहा हैं, जिसमें खीरी राजवाहा, हेठुआ राजवाहा, रामपुर राजवाहा ,नागपुर राजवाहा, सोनपा राजवाहा, चौसा लाइन, राजपुर बड़ी नहर सहित किसी भी राजवाहा में अभी तक पानी नहीं आया है, जिसके कारण किसी भी किसान ने धान के बिचड़े नहीं डाले हैं. जबकि कुछ ही किसान हैं, जो आर्थिक रूप से सुदृढ़ हैं. ये अपने निजी ट्यूबवेल के सहारे बिचड़ेवाले खेतों की सिंचाई कर बिचड़े डालने की तैयारी कर रहे हैं.