14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम अंकल, परीक्षा ली सख्ती से, तो स्कूलों में पढ़ाई भी चालू करा दीजिए

चौगाईं : एक तरफ जिला प्रशासन मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त कर अच्छा काम किया है, तो वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड के फेल हुए छात्र एवं छात्राएं अपनी आंखों से आंसू पोछते हुए कह रहे हैं कि डीएम अंकल परीक्षा सख्ती से ली, तो अब स्कूलों में पढ़ाई भी दुरुस्त करा दीजिए़ […]

चौगाईं : एक तरफ जिला प्रशासन मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त कर अच्छा काम किया है, तो वहीं, दूसरी तरफ प्रखंड के फेल हुए छात्र एवं छात्राएं अपनी आंखों से आंसू पोछते हुए कह रहे हैं कि डीएम अंकल परीक्षा सख्ती से ली, तो अब स्कूलों में पढ़ाई भी दुरुस्त करा दीजिए़ क्योंकि आपके स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती. नेहा, काजल, अजय आदि ने कहा कि हमलोग केवल कोचिंग के सहारे ही रह जाते हैं.
विदित हो कि प्रखंड में दो उच्च विद्यालय हैं. एक विद्यालय श्री सरदार हरिहर सिंह के पैतृक गांव चौगाई में, तो दूसरा संविधान सभा के अध्यक्ष रहे डॉ सच्चिदानंद सिन्हा के पैतृक गांव मुरार में. जबकि दोनों उच्च विद्यालयों को 12वीं का भी दर्जा भी मिल गया है, लेकिन 12वीं में केवल स्कूल में छात्रों का नामांकन ही होता है़ पढ़ाई के लिए न शिक्षक हैं न पढ़ाई की व्यवस्था.
वहीं, हाइ स्कूलों की स्थिति का जायजा, अगर जिला प्रशासन लेना चाहे, तो सीधे इंटर उच्च स्तरीय विद्यालय चौगाईं एवं इंटर उच्च स्तरीय विद्यालय मुरार में पहुंचे. दोनों ही स्कूलों की पढ़ाई राम भरोसे है. इंटर उच्च स्तरीय विद्यालय चौगाईं में, तो अभी नवमी क्लास में नामांकन का कार्य भी पूरा नहीं किया गया है़
केवल छात्राओं का नामांकन हुआ है़ एक भी छात्रों का नामांकन नहीं हुआ है़ डीएम रमण कुमार लगभग पांच माह पहले दिन के साढ़े बारह बजे इंटर उच्च स्तरीय विद्यालय चौगाईं पहुंचे, जहां स्कूल में एक भी छात्रों को न देख डीएम साहब भड़क उठे़ स्कूल के प्रधानाध्यापक दीप नारायण सिंह को खरी खोटी सुनायी. सभी शिक्षकों का वेतन भी बंद कर दिये, लेकिन स्थिति जस-का-तस है़
क्या कह रहे हैं समाजसेवी और अभिभावक : समाजसेवी गुड्डू सिंह ने बताया कि स्कूलों में पढ़ाई चालू कराने के लिए डीएम रमण कुमार से भी हम लोग मिलनेवाले हैं.स्कूलों में पढ़ाई का न होना अभिभावकों का चिंता का विषय है़ जिला प्रशासन ने सख्ती से परीक्षा ली, उसी तरह दायित्व बनता है कि स्कूलों में पढ़ाई का भी व्यवस्था करे. वहीं, अभिभावक नागेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह ने बताया कि अगर जिला प्रशासन स्कूलों में पढ़ाई का व्यवस्था नहीं ठीक करा रही है, तो इसके लिए पूरे जिले में हम लोग आंदोलन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें