बक्सर : भोजपुर जिले के कुख्यात अपराधी और दर्जनों लोगों के हत्या के आरोपी शेरू सिंह को अदालत ने फांसी की सजा सुनायी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश बक्सर प्रदीप कुमार मल्लिक ने इस कुख्यात अपराधी को सजा सुनाई. शेरू ने शाहाबाद में तकरीबन 18 हत्याओं को अंजाम दे चुका है. जानकारी के मुताबिक अपने साथियों के साथ मिलकर शेरू ने शाहाबाद इलाके में खौफ का माहौल बना रखा था. उसने कई लोगों की हत्या सुपारी लेकर भी की. पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया था.
शाहाबाद का आतंक है शेरू
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक शेरू सिंह ने बक्सर के प्रसिद्ध व्यवसायी राजेंद्र केशरी की हत्या की थी. उसने लगभग 18 लोगों को निजी रंजिश के साथ पैसे लेकर भी हत्या की.चार साल पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कोलकाता के रानी रासमति स्ट्रीट से उसे गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस की गिरफ्त में उसका क्राइम पार्टनर चंदन मिश्रा भी आया जिसने शेरू के साथ मिलकर हत्याओं को अंजाम दिया था.
50 हजार का इनामी है शेरू
पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी पर 50 हजार का इनाम रखा था. शेरू सिंह के बारे में कहा जाता है कि उसने कई लोगों को सिर्फ इसलिये मार दिया ताकि उसका नाम अपराधियों की लिस्ट में सबसे आगे रहे. बक्सर जिले के कई चर्चित हत्याकांड को शेरू ने अंजाम दिया. बक्सर में 2011 में हुई भरत राय और शिवजी खरवार की हत्या के अलावा उसने क्लर्क हैदर अली की भी हत्या की थी.