Advertisement
बक्सर में खोली जाये काशी हिंदू विश्वविद्यालय की शाखा
उठायी पुराने अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग बक्सर : सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बक्सर में अध्ययन के लिए एक बड़ा इतिहास है. मगर संस्कृत भाषा के लिए यहां कोई अध्ययन केंद्र नहीं है, जबकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बक्सर सटा है. और इसे मिनी काशी के रूप में जानते हैं. […]
उठायी पुराने अस्पताल में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग
बक्सर : सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बक्सर में अध्ययन के लिए एक बड़ा इतिहास है. मगर संस्कृत भाषा के लिए यहां कोई अध्ययन केंद्र नहीं है, जबकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय से बक्सर सटा है.
और इसे मिनी काशी के रूप में जानते हैं. बक्सर के हजारों छात्र-छात्राएं काशी हिंदू विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं.
उन्होंने कहा कि बक्सर जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की एक शाखा खोली जाय, ताकि यहां के पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को सहूलियत मिल सके. स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने संसद में अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर के विकास के लिए तथा शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को उठा कर इसका शीघ्र निराकरण करने की मांग की. उनके द्वारा उठाये गये प्रमुख मुद्दों में राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान का कोई भी केंद्र बिहार में नहीं होने पर चर्चा करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में इसकी स्थापना की मांग उठायी.
पुराने सदर अस्पताल को बंद कर दूसरे स्थान पर सदर अस्पताल खोले जाने के चलते शहर से काफी दूरी होने के कारण मरीजों को पहुंचने में होनेवाली असुविधा को देखते हुए उन्होंने पुराना सदर अस्पताल परिसर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दुर्घटना में घायल मरीजों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस एक ट्रामा सेंटर खोले जाने की मांग उठायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement