जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित
Advertisement
चौगाईं, केसठ व चक्की के प्रभारी चिकित्सकों पर होगी कार्रवाईq
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित बक्सर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चौगाईं, केसठ व चक्की के चिकित्सा पदाधिकारियों के कार्यों को ठीक न मानते हुए उनके सेवा शर्तों को खत्म करने के लिए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश सिविल सर्जन डॉ बीके सिंह ने दिया है. साथ ही सात दिनों के अंदर […]
बक्सर : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चौगाईं, केसठ व चक्की के चिकित्सा पदाधिकारियों के कार्यों को ठीक न मानते हुए उनके सेवा शर्तों को खत्म करने के लिए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश सिविल सर्जन डॉ बीके सिंह ने दिया है. साथ ही सात दिनों के अंदर उस दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
यह जानकारी देते हुए अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौगाईं के डॉ मितेंद्र कुमार और केसठ के डॉ राजेश कुमार तथा चक्की के प्रभारी चिकित्सक के कार्य के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई की गयी है. इसी तरह ब्रह्मपुर, राजपुर और केसठ में भी पिछले एक साल से भी टीकाकरण का कार्य ठीक से नहीं हो सका है. सिविल सर्जन ने बताया कि 15 दिनों के अंदर सभी अस्पतालों की जांच की जायेगी और असंतोषजनक कार्य रहने पर कार्रवाई भी की जायेगी.उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में खोला गया नशा मुक्ति केंद्र बक्सर जिले में बेहतर तरीके से काम कर रहा है और प्रतिदिन नशेड़ी यहां आकर इलाज करा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement