11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जून में रखी जायेगी गाजीपुर सड़क सह रेल पुल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन करमहरी व पचोखर गांव के रामलीला मैदान में रेल राज्यमंत्री ने की घोषणा बक्सर : उत्तरप्रदेश के ताड़ीघाट मऊ रेल लाइन के निर्माण को लेकर गंगा पर गाजीपुर सड़क सह रेल पुल की आधारशिला जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी जायेगी, जिसका टेंडर रेलवे पुल आरबीएनएल को दिया गया […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

करमहरी व पचोखर गांव के रामलीला मैदान में रेल राज्यमंत्री ने की घोषणा
बक्सर : उत्तरप्रदेश के ताड़ीघाट मऊ रेल लाइन के निर्माण को लेकर गंगा पर गाजीपुर सड़क सह रेल पुल की आधारशिला जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी जायेगी, जिसका टेंडर रेलवे पुल आरबीएनएल को दिया गया है और यह पुल 33 माह में निर्मित करने का लक्ष्य इस संस्था को दिया गया है. ये बातें अपने संसदीय क्षेत्र के जमानिया विधान सभा के करमहरी (घरोहियां) तथा पचोखर गांव के रामलीला मैदान में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहीं. उन्होंने ने कहा कि वर्तमान में नयी रेल पथ निर्माण की गति तीन किलोमीटर प्रति दिन है.
वर्ष 2017 तक इसे बढ़ा कर 17 किलोमीटर प्रतिदिन कर दिया जायेगा, जिससे काम में काफी प्रगति होगी. आगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि देश के 18 हजार गांवों में विद्युतीकरण 18 माह में कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, उज्ज्वल योजना अंतर्गत रविवार को पांच करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने की योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया.
श्री मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना पर 19 हजार करोड़ का फंड आवंटित हो चुका है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान हितों के प्रति काफी सजग है. यूरिया की किल्लत को देखते हुए गोरखपुर और बरौनी खाद कारखाना को अगले माह चालू करवाने का निर्णय लिया गया है. किसानों की भूमि की उर्वरा शक्ति के परीक्षण के लिये गाजीपुर में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला खोला जायेगा. तीन वर्षों में किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.
फसल बीमा पर चर्चा करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि फसलों की क्षति 50 प्रतिशत होने की जगह 33 प्रतिशत पर फसल क्षतिपूर्ति बीमा दी जायेगी, जिसका 25 प्रतिशत भुगतान 15 दिनों के अंदर कर दिया जायेगा. गांव तथा किसान हित में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्गों का निर्माण कराने के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराया जा रहा है,
जिसमें बिहार तथा उत्तरप्रदेश को जोड़नेवाली महत्वपूर्ण सड़क बारा ताड़ीघाट मार्ग को भी शामिल किया गया है. इस मौके पर पंकज राय, रमाकान्त सिंह, बृजनन्दन सिंह, संजय राय आदि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रधान छोटक राय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें