बैलेट पेपर की अधकटी भी फेंकी, जिसे ग्रामीणों ने बरामद किया
Advertisement
बिना सील किये गये बक्से को ले गये पीठासीन पदाधिकारी
बैलेट पेपर की अधकटी भी फेंकी, जिसे ग्रामीणों ने बरामद किया जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा बक्सर : कमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के अांबेडकर भवन स्थित बूथ पर मतपेटी को बिना सील किये वाहन में लाद कर ले जाने की शिकायत मुखिया प्रत्याशी राम लाल […]
जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा
बक्सर : कमरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के अांबेडकर भवन स्थित बूथ पर मतपेटी को बिना सील किये वाहन में लाद कर ले जाने की शिकायत मुखिया प्रत्याशी राम लाल साहनी के बूथ एजेंट राजन कुमार साहनी ने की है और जिलाधिकारी को पत्र लिख कर इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. इस संंबंध में जिलाधिकारी ने भी एक पत्र 25 अप्रैल को ही पत्रांक 2555 के तहत भेजा है और कहा है कि वार्ड नंबर 11 के बूथ नंबर 11 अांबेडकर भवन स्थित बूथ पर जो आरोप लगा है,
उसकी जांच करायी जाये. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बिहार राज्य पंचायत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा है. ज्ञात हो कि मतदान के दिन बिजली गुल करके और बिना सील किये हुए बक्सा वाहन पर लाद कर लोग ले गये. जबकि बूथ के पीठासीन पदाधिकारी अपना कागजात तक छोड़ कर भाग गये. पीठासीन पदाधिकारी ने चुनाव के बाद जमा बैलेट पेपर का अधकटी भी छोड़ कर भाग गये, जिसे बाद में ग्रामीणों ने बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement