हादसा. डुमरांव में गेहूं की डंठल जलाने से मची तबाही, दर्जन भर पेड़ों पर बरपा आग का कहर
Advertisement
भीषण अगलगी से घंटों जाम रहा स्टेट हाइवे
हादसा. डुमरांव में गेहूं की डंठल जलाने से मची तबाही, दर्जन भर पेड़ों पर बरपा आग का कहर डुमरांव : रविवार की दोपहर स्टेट हाइवे स्थित डुमरांव-बिक्रमगंज पथ के किनारे सोलह बीघे में खड़ी गेहूं की डंठल जलने से आग बेकाबू होकर दर्जनों पेड़ों को अपने आगोश में ले लिया़ सड़क किनारे लगे पेड़ों से […]
डुमरांव : रविवार की दोपहर स्टेट हाइवे स्थित डुमरांव-बिक्रमगंज पथ के किनारे सोलह बीघे में खड़ी गेहूं की डंठल जलने से आग बेकाबू होकर दर्जनों पेड़ों को अपने आगोश में ले लिया़ सड़क किनारे लगे पेड़ों से आग की लौ निकलने से करीब तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा़ घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को बुलायी.
टीम ने पहुंचते ही घंटों आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन पछुआं हवा के कारण दस्ता का प्रयास नाकाम रहा़ अगलगी में डब्लू राय, गुड्डु राय व छोटे राय को भारी छति हुई है़ अगलगी में सड़क किनारे जामुन के पांच पेड़ों सहित महुआ व आम के पेड़ों का नुकसान हुआ है़
मौके पर पहुंचे सीओ अमरेंद्र कुमार ने अगलगी का जायजा लिया़ जले पेड़ों की टहनियां सड़क पर गिरने से गाड़ियों के परिचालन पर ब्रेक लगा रहा. प्रशासन ने धीरे-धीरे वन-वे कर वाहनों को आगे बढ़ाया. इस दौरान सड़कों पर भीड़ लगी रही़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है़ घटना के मात्र सौ गंज की दूरी पर पेट्रोल टंकी स्थित है, जिसकी बचाव को लेकर पेट्रोल पंप कर्मी सहित स्थानीय प्रशासन चौकसी बरतते रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement