बक्सर : पटना-मुगलसराय रेल खंड के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या-2 के पूर्वी छोर के पास मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड आरपीएफ कर्मी की कट कर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दिलदारनगर के बगल गांव निवासी सेवानिवृत्त आरपीएफ कर्मी बलिराम प्रसाद चौरसिया (75) किसी ट्रेन को पकड़ बनारस उपचार के लिए जाने के लिए डाउन रेलवे ट्रैक पार कर प्लेट फार्म नंबर तीन पर जा रहे थे.
डाउन मेन लाइन से गुजर रही किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्टेशन अधीक्षक एके मिश्रा की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने लगभग ढाई घंटे बाद डाउन मेन लाइन से पूर्व आरपीएफ कर्मी के शव को हटवाया और पास मिले मोबाइल तथा झोले में मिली दवा के परचे से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय, गाजीपुर भेजा गया.