बक्सर : 2014 में कमलेश यादव की हत्या व्यवहार न्यायालय में उस समय गोली मार कर कर दी गयी थी, जब वह जज के समक्ष हाजिरी देकर पुलिस सुरक्षा में हाजत पहुंचाया जा रहा था. इस घटना में गैंगवार मुख्य कारण था. पहले से घात लगाये अभियुक्तों ने न्यायालय परिसर में जम कर फायरिंग की तथा कमलेश यादव को ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला.
इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. मृतक के हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी, जिसके कारण वह अपने को बचा भी नहीं पाया. अपराधियों ने उस समय लगभग 15 मिनट तक पूरे न्यायालय परिसर में तांडव मचाया था. इस घटना के बाद प्रशासन की नींद हराम हो गयी थी. अपराधियों की गिरफ्तार के िलए छापेमारी भी हुई थी.